महिलाओं को ये बातें न बताएं । sanakiyan neeti.

Sanakiyan neeti in Hindi.

मित्रों, पति, पत्नी का एकमात्र ऐसा रिश्ता है जिसमे दंपति के बीच कुछ छिपा नहीं होता। दोनों ही अपने जीवन में हो रहे सुख दुख, पीड़ा हर्षोल्लास को एक दूसरे से बांटते है परंतु पति पत्नी के बीच कुछ ऐसी बातें होती हैं जो पति को अपनी पत्नी से नहीं बताना चाहिए। जी हाँ, कुछ ऐसी बातें होती हैं। आइए जानते हैं । नमस्कार दशकों स्वागत है आपका hindi.uttarpurbanchal.com पर एक बार फिर।

महिलाओं को ये बातें  न बताएं ।

ये सारी बातें आचार्य चाणक्य ने अपने ग्रंथ नीतिशास्त्र में बताई है, जिसमें उन्होंने मनुष्य के जीवन से जुड़े व्यावहारिक ज्ञान को समझाने का प्रयत्न किया है। इस नीतिशास्त्र में धन, तरक्की, विवाह, मित्रता, दुश्मनी और व्यापार आदि से संबंधित समस्याओं का हल बताया गया है। उनके द्वारा दिया गया ज्ञान आज भी हमारी जिंदगी में उतना ही लाभदायक और प्रासंगिक है जितना कि उस समय था। बता दें कि चाणक्य के अनुसार कुछ ऐसी बातें होती हैं जिन्हें पत्नी को नहीं बताना चाहिए।


कमजोरी चाणक्य द्वारा नीती में कहा गया है कि पति को कभी अपनी पत्नी को कोई भी कमजोरी नहीं बतानी चाहिए। आचार्य चाणक्य के अनुसार पत्नी को अगर पति की कमजोरी का पता चल जाए तो वह बात बात में उसी को लेकर बोले गी और अपनी जिद को मनवा लेती है। इसलिए कहा जाता है कि पुरुषों को अपनी कमजोरी सदैव पत्नी से छिपाकर रखनी चाहिए।


अपमान ।


इस नीतिशास्त्र में यह बताया गया है कि पुरुषों को हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि यदि कभी किसी ने आप का अपमान या परिहास किया हो तो इस बारे में भूल कर भी अपनी पत्नी को नहीं बताना चाहिए क्योंकि पत्नियों के बारे में ऐसा माना जाता है कि कभी आगे चलकर जीवन में पति से किसी बात पर कहासुनी हो जाए या कोई बुरा समय आने पर वह पति को उस अपमान की बात याद दिलाकर उसे उल्टा सीधा बोल सकती है। 


दान।


वैसे तो चाणक्य द्वारा शास्त्रों में ऐसा बताया गया कि अगर आप दान करते हैं तो वह इतना गुप्त होना चाहिए कि दाएं हाथ से करते हैं तो बाएं हाथ को भी इसकी खबर नहीं होनी चाहिए। इसी तरह जब आप दान करें या फिर किसी की आर्थिक तौर से मदद करे तो इसके बारे में भी अपनी धर्म पत्नी को बिल्कुल भी ना बताएं क्योंकि ऐसा हो सकता है कि भविष्य में या आगे आने वाले समय में वह आपको ऐसा करने से रोक सकती है। 


कमाई


आचार्य चाणक्य का मानना है कि कभी भी किसी पति को अपनी पत्नी को कमाई के बारे में नहीं बताना चाहिए। उनका ऐसा मानना था कि महिलाओं को यदि अपने पति की कमाई के बारे में पता चल जाता है तो वह उन्हें उसे खर्च करने पर रोक लगाने लगती है। कई बार तो वह उनको जरूरी खर्चों के लिए भी रोक सकती है। बता दें, अक्सर ऐसा होता है कि पति पत्नी की शादी को ज्यादा समय बीत जाने पर उनके रिश्ते में नकारात्मक बातें जगह लेने लगती है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिनसे पति पत्नी के बीच कभी भी दरार नहीं आएगी। 


पहली एक दूसरे को समझना पाना।


पति पत्नी के रिश्ते में जो सबसे ज्यादा गलतफहमी और लड़ाइयों को न्योता देती है तो ये है कि एक दूसरे को ना समझ पाना आपके जीवन में क्या हो रहा है और क्या नहीं, इसे अपने साथी को जरूर बताएं। यदि आपको आपके साथी से जुड़ी कोई भी बात दिक्कत कर रही है तो उसे छिपाने की जगह बता दें। जब दंपति आपस में सारी बातें एक दूसरे को बताते हैं तो कोई दोनों के बीच अगर आग लगाने की कोशिश भी करे तब भी उनके रिश्ते में कोई गलतफहमी किसी भी तरह से नहीं हो सकेगी। यह दोनों के रिश्ते को मजबूती देने में काफी सहायता करता है।


प्रेम ज़ाहिर करना ।


मित्रों शादीशुदा दंपति की सबसे बड़ी कमी यह होती है कि वह प्यार और लगाव को कम ज़ाहिर कर पाता है क्योंकि उनका मानना होता है कि विवाह के इतने साल बाद भला इसकी क्या जरूरत है। परंतु सच तो यह है कि जब प्रेम ज़ाहिर ही नहीं होगा तो सम्बन्ध में प्रेम की मिठास कैसे बची रह जाएगी तो आप अपना प्रेम कई तरह से ज़ाहिर कर सकते हैं।


गुस्सा पर काबू पाना चाहिए। 


यदि कभी आप दोनों के बीच किसी बात पर बहस हो रही है तो गुस्सा पर जरूर काबू करने की कोशिश करें और जरूरत से ज्यादा कुछ भी ना बोल दे। गुस्से में मनुष्य वो चीजें भी बोल देता है जो आपके रिश्ते को हमेशा के लिए बर्बाद कर सकती है। तो इससे अच्छा यही है कि खुद को शांत करें और उसके बाद उस मुददे पर बात करें। जब आप धैर्य रखेंगे तभी आपको अपने साथी से कही हुई बातें बेहतर तरीके से समझ जाएंगी। इसके साथ आप दोनों को ही झगड़े को खत्म करने का समाधान मिल जाएगा। 


विश्वास करना ये तो सभी को पता है कि किसी भी संबंध की नींव को मजबूत करने के लिए एक दूसरे पर विश्वास या भरोसा रखना जरूरी है। यदि आपका ज़रा सा भी विश्वास ही लाभ तो समझ लीजिए कि आपके संबंध में ऊँच नीच की गाड़ी नीचे की ओर जाना शुरू हो गई क्योंकि इस तरह के संबंध में प्रेम से ज्यादा संदेह घर बना लेता है जिससे प्रत्येक दिन लड़ाई होना आम बात हो जाती है। वहीं अगर झगड़े ना भी हो तो भी पति पत्नी का ऐसे माहौल में एक साथ खुश रहना असंभव हो जाता है। सम्मान किसी भी संबंध में प्रेम अपनी जो गए हैं और सम्मान अपनी जगह होता है। ऐसा कई बार होता है जब दम्पत्ति अपनी सीमाएं पार कर जाते हैं, जो दूसरे के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा सकती है। ऐसा होना उन्हें बुरी तरह दुखते देता है और ऐसे हालात में धीरे धीरे उनके मन में कड़वाहट पड़ने लग जाती है, जिससे उनका संबंध बिगड़ना निश्चित है। पति पत्नी को एक दूसरे के साथ ही दोनों के परिजनों का भी सम्मान करना बेहद जरूरी होता है। दंपति को भले ही एक दूसरे का परिवार पसंद ना हो किन्तु उनका सम्मान करना किसी भी हाल में नहीं छोड़ना चाहिए।


तो मित्रों आपने जानी पति पत्नी के वैवाहिक जीवन से जुड़ी कुछ बातें अगर आपको पहले से किसी बात की जानकारी थी तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं आज की Post. बस इतना ही हम उम्मीद करते हैं कि हमारी Post के जरिए आपको कई सवालों के जवाब मिल गए होंगे। अगर यह Article पसंद आई हो तो उसे Share जरूर कीजिएगा। अगर आपने हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो जरूर करिए। इसके साथ ही मुझे दे इजाजत। इस वीडियो को अंतर देखने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया। 

और नया पुराने